07/07/2024
गंगा स्नान को आया दून का किशोर लापता
हरिद्वार(आरएनएस)। गंगाघाट से रविवार को देहरादून का एक किशोर लापता हो गया। परिजनों की शिकायत पर हरकत में आई शहर कोतवाली पुलिस ने किशोर की तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही किशोर को ढूंढ निकाला जाएगा। देहरादून की शिवलोक कॉलोनी रायपुर निवासी महिला ने पुलिस को दी गई शिकयत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए पहुंची थी। बिरला गंगाघाट पर स्नान करते हुए उसका 11 वर्षीय पुत्र लापता हो गया। आसपास तलाश करने के बाद भी बेटे का अता पता नहीं चल सका। न ही उसका बेटा घर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि किशोर की तलाश कर रहे हैं।