गंगा स्नान के दौरान वकील बहा

ऋषिकेश(आरएनएस)।  ऋषिकेश स्थत गीता भवन घाट पर शनिवार दोपहर स्नान के दौरान एक वकील गंगा में डूब गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वकील की तलाश को अभियान चलाया, लेकिन देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक यह घटना शनिवार दोपहर में हुई। चंडीगढ़ स्थित मोहाली के सेक्टर- 66 वेस्ट पार्क निवासी 51 वर्षीय अभिमन्यु स्नान के लिए पहुंचे थे। अचानक तेज प्रवाह की चपेट में आकर वह गंगा में डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें बहते देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से गीताभवन घाट से लेकर बैराज जलाशय तक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन वकील का पता नहीं लग सका। एसआई मनोज रमोला ने बताया कि अभिमन्यु स्वर्गाश्रम स्थित एक आश्रम में ठहरे हुए थे। परिजनों से संपर्क कर उन्हें घटना से अवगत करा दिया गया है। अंधेरा होने के चलते गंगा में तलाशी अभियान रोकना पड़ा है। रविवार को फिर से वकील की तलाश की जाएगी।

error: Share this page as it is...!!!!