गंगा सभा ने विदेशी मेहमानों की गंगा आरती के लिए तैयारियां शुरू कीं
ऋषिकेश। जी-20 के विदेशी मेहमानों की विशेष गंगा आरती के लिए गंगा सभा ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभा आरती में शामिल होने वाले प्रत्येक सदस्य का स्वागत हस्तनिर्मित उत्तरीय ओढ़ाकर करेगी। साथ ही सभी मेहमानों को यादगार के रूप में गंगाजली और रुद्राक्ष की माला दी जाएगी।
प्रशासन के दिशा निर्देश पर गंगा सभा ने जी-20 कार्यक्रम में शामिल होने वाले विभिन्न देशों के मेहमानों की त्रिवेणी घाट पर होने वाली गंगा आरती को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। गंगा सभा के महामंत्री रामकृपाल गौतम ने बताया कि विदेशी मेहमानों का स्वागत भगवा रंग की उत्तरीय पहना कर किया जाएगा। भांग के पेड़ से बनी उत्तरीय पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देगी। प्रत्येक सदस्य को मालू के पत्ते में प्रसाद के रूप में पंचमेवा दिया जाएगा। गंगा जली भेंटकर विदा किया जाएगा। बताया कि गंगा आरती के आयोजन की तैयारियों पर जिलाधिकारी गंगा सभा के साथ पूर्व में चर्चा कर चुकी हैं। उन्हीं के निर्देश पर तैयारी की जा रही है।