गंगा में डूबे कांस्टेबल का शव बरामद

हरिद्वार(आरएनएस)।  गंगा में डूबे एलआईयू के कांस्टेबल तिरपन सिंह का शव जल पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद कर लिया। कनखल पुलिस ने शव को गंगा से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इधर, कांस्टेबल की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। सोमवार को कनखल के बैरागी कैंप में ठोकर नंबर दस में नहा रहा कांस्टेबल तिरपन सिंह डूब गया था। कांस्टेबल की तलाश में एसडीआरएफ और जल पुलिस जुटी हुई थी। सोमवार देर रात बाद सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया था लेकिन मंगलवार सुबह होते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस तलाश में जुट गई थी। कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार संयुक्त ऑपरेशन में कांस्टेबल का शव बरामद कर लिया गया। कनखल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version