
रुड़की। फतवा गांव के पास गंगा में घूमते समय पानी के तेज बहाव में बहे युवक का शव गंगा में मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। भिक्कमपुर गांव निवासी संदीप पुत्र धर्मपाल और तालिब पुत्र जामीन सोलह जनवरी को फतवा गांव के सामने गंगा में घूमने के लिए गए थे। गंगा में उतरने के बाद दोनों पानी के तेज बहाव में बहने लगे। आसपास खेतो में काम करने वाले किसानों ने तालिब को तो बचा लिया था लेकिन संदीप (28 ) तेज बहाव में बह गया था। गंगा के तेज बहाव में बहे युवक संदीप की काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कोई पता नहीं लग पाया। एक किसान को सोमवार शाम गंगा में एक शव उतराता हुआ नजर आया। मामले की सूचना पर भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी अशोक रावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से गंगा से शव को बाहर निकाला। चौकी प्रभारी ने बताया कि गंगा में मिला शव संदीप पुत्र धर्मपाल का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।