गंगा मे बहे महिला बैंककर्मी और छात्र का नहीं चला पता

ऋषिकेश(आरएनएस)।  गत रविवार को गंगा में बहे महिला बैंक कर्मचारी और एक छात्र का अभी तक पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ ने सोमवार को भी विभिन्न गंगा घाटों पर तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। उत्तर प्रदेश के आठ लोगों के ग्रुप में एक महिला बैंककर्मी और एक छात्र लक्ष्मणझूला क्षेत्र के मस्तराम घाट पर गंगा मे बह गए थे। सोमवार शाम तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। उधर, पुलिस की सूचना पर दोनों पर्यटकों के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। एसडीआरएफ इंचार्ज कविन्द्र सजवाण ने बताया कि तीन टीमें गंगा के विभिन्न घाटों पर सर्च अभियान चला रही हैं, लेकिन अभी तक नेहा पुत्री शिवदत्त निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष और साहिल गुप्ता पुत्र सुनील कुमार निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश का कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। जबकि घायल साक्षी कुमारी पुत्री मनोरंजन मजूमदार निवासी सेक्टर 74 नोएडा उम्र 29 वर्ष का उपचार एम्स मे चल रहा है।