गंगा में बहे कांवड़िये को सकुशल बचाया

ऋषिकेश(आरएनएस)। त्रिवेणीघाट के पास रविवार को गंगाजल लेने पहुंचा मध्यप्रदेश का कांवड़िया तेज प्रवाह की चपेट में आकर बहने लगा। कांवड़िये के बहते ही घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने जल पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद कांवड़िये को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। जल पुलिस के जवानों ने घाट से करीब 400 मीटर आगे बामुश्किल कांवड़िये को सकुशल बचा लिया। गंगा किनारे से कांवड़ियों को रस्सियों के सहारे आस्थापथ पर लाया गया। रेस्क्यू के दौरान आस्थापथ पर त्रिवेणीघाट पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुटी नजर आई। एसएसआई उत्तम रमोला ने बताया कि कांवड़िये की पहचान गणेश कुमार निवासी ग्राम सिगौन, छतरपुर, मध्यप्रदेश के रूप में हुई है।