गंगा में प्रवाहित किए जा रहे रहे प्रदूषित अपशिष्ट पर यूकेडी ने सौंपा ज्ञापन

ऋषिकेश। ऋषिकेश नगर निगम के अंतर्गत गंगा नदी में बहाए जा रहे प्रदूषित अपशिष्ट को लेकर यूकेड़ी युवा प्रकोष्ठ के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने जिलाप्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस संबंध में डीएम को सबोधित ज्ञापनअपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ. शिव कुमार बरनवाल को सौंपा और इस पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही सख्त कदम उठाने को कहा।
उन्होंने कहा कि गंगा नदी हमारी आस्था व हिन्दू धर्म में पवित्र मोक्षदायिनी है। गंगा को प्रदूषण मुक्त व साफ रखने के लिे भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी कई बार जन सामान्य से अपील तक कर चुके है। इस सबके के बावजूद गंगा नदी में प्रदूषण विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग सहित अन्य विभागों की भूमि व सड़क पर अतिक्रमण हुआ है। इनकी लापरवाही व नगर निगम ऋषिकेश द्वारा की जा लापरवाही के कारण अत्यधिक प्रदूषित हो रही है।
उन्होंने कहा कि ऋषिकेश के बैराज रोड, हरिद्वार रोड पर सड़क किनारे कई व्यवसायिक गतिविधियां हो रही है। जो सड़क किनारे सरकारी भूमि या अन्य की भूमि पर चल रही हैं। इनके पास अपशिष्ट को नष्ट करने का कोई समाधान दिखाई नही देता। सभी तरह की गंदगी नालों के माध्यम से गंगा नदी में जा रही है। इससे गंगा नदी अधिक प्रदूषित हो रही है।
नालियों/गूल के ऊपर बने खोखों के आसपास का गंदगी सीधे गंगा नदी जाने से रोका जाना चाहिए। इसके अलावा सड़को पर बहुतायत में सब्जी फल की दुकानें, खाद्य सामग्री, मांस की दुकानों से निकली गन्दगी भी सीधे नालों के माध्यम से नदी में ही जा रही है। बिष्ट ने कहा कि बैराज रोड ऋषिकेश में एम्स भी है। ऐसे में सड़कों कर किनारे अत्यधिक अस्थायी दुकान लगने के कारण जाम की स्थिति भी बनी रहती है। इस दौरान केंद्रीय प्रचार सचिव अशोक नेगी, केंद्रीय सचिव विपिन रावत, विजेंद्र रावत, विवेक तेगवाल आदि मौजूद रहे।