गंगा में नहाते समय तेज बहाव की चपेट में आये दो युवाओं को बचाया

ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला के नाव घाट के समीप दो युवकों की जान पर उस वक्त बना आई, जब वह गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगे। गनीमत रही कि यहां तैनात बोट संचालकों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को सकुशल बचा दिया। जानकारी के मुताबिक कमनपुर कासगंज उत्तर प्रदेश निवासी दो युवक घूमने के लिए ऋषिकेश आए थे। बुधवार दोपहर में घूमने के लिए लक्ष्मण झूला क्षेत्र में पहुंच गए। यहां गंगा में नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आकर एक युवक बहने लगा। दूसरे युवक ने जब उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी तेज बहाव की चपेट में आ गया। दोनों युवक काफी दूर तक गंगा में बह गए उन्होंने तैरकर बाहर आने की काफी कोशिश की मगर, बहाव इतना तेज था कि दोनों की हिम्मत टूट गई और वे डूबने की स्थिति में आ गए। इस बीच लक्ष्मणझूला घाट पर में बोट संचालित करने वाले कांटेक्टर अंकुर कुकरेजा हुआ अर्पित कुकरेजा की नजर उन पर पड़ गई। उन्होंने तत्काल जेट बोट से अपनी टीम को मदद के लिए भेजा। वोट चालक प्रिंस, अनिल बंसल, संजय कश्यप, विसंबर, राजीव आर्य के साथ जल पुलिस के जवान रितेश यादव व विपिन राठी ने तत्परता दिखाते हुए जान पर खेलकर दोनों युवकों जितेंद्र व रोहित माथुर को सकुशल बचा लिया। मौके पर ही उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया, जिसके बाद दोनों युवक स्वस्थ हैं। उन्होंने जीवन बचाने के लिए बोट कांट्रेक्टर व जल पुलिस के जवानों का आभार जताया।