गंगा में मिली लापता ब्रांच मैनेजर की कार

ऋषिकेश। ब्यासी चौकी के अंतर्गत एसबीआई के ब्रांच मैनेजर की कार गंगा में मिली है। पुलिस ने कार को बाहर निकाल लिया है, जबकि लापता ब्रांच मैनेजर की पुलिस तलाश कर रही है। ब्यासी चौकी इंचार्ज प्रदीप रावत ने बताया कि मंगलवार को एक कार गंगा में नजर आई। एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार से एक बैग मिला है, जिसमें अमित बिजेत्रा (36) पुत्र जबर सिंह बिजेत्रा की आईडी मिली है। अमित बिजेत्रा दो दिन पूर्व देहरादून के कौलागढ़ स्थित घर से कार में पौड़ी के लिए निकला, जिसकी आखिरी लोकेशन ब्यासी के पास मिली। उसकी कार मंगलवार को गंगा में मिल गई, जबकि उनका कहीं पता नहीं चल पाया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि अमित बिजेत्रा पौड़ी में एसबीआई की सैंजी शाखा में मैनेजर के पद कार्यरत हैं। फिलहाल लापता युवक की तलाश की जा रही है। कार गंगा में कैसे गई, यह अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।