गंगा में बहे युवकों का 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता

रुड़की।  गंगा में बहे दो दोस्तों को तलाश रही रायसी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम की मशक्कत 24 घंटे के बाद भी बेनतीजा रही। शनिवार को गंगा में नहाने गए सोंपरी गांव के दो युवक पानी की तेज धारा में बह गए थे।
रविवार सुबह लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के सोंपरी (शिवपुरी) गांव निवासी युवक ललित पुत्र महिपाल, अक्षय पुत्र सुशील कुमार और अंकित पुत्र नरेश कुमार गांव से थोड़ी दूर गंगा नदी में नहाने गए थे। नहाते समय ललित और अंकित पानी की तेज धारा में बह गए थे, जबकि अक्षय बच गया था। सूचना पर पहुंची रायसी चौकी पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर गंगा में बहे युवकों को ढूंढा, पर कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद हरिद्वार से एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम बुलाई गई। एसडीआरएफ टीम दोपहर 12 बजे से शाम 6.30 बजे तक मोटरबोट लेकर गंगा को खंगालती रही, पर युवकों का कोई पता नहीं चला। शाम को टीम वापस लौट गई थी। सोमवार सुबह नौ बजते ही रायसी चौकी पुलिस एसडीआरएफ टीम के साथ फिर मौके पर पहुंच गई और दोबारा से युवकों की तलाश शुरू कर दी। रायसी चौकी प्रभारी एसआई विनय मोहन द्विवेदी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पहले घटनास्थल के एक किलोमीटर के दायरे में युवकों की तलाश की गई थी। अब तीन किलोमीटर के दायरे में उन्हें ढूंढा जा रहा है।