18/03/2025
गंगा किनारे खेत में मिला गुरुद्वारे के सेवक का शव

हरिद्वार(आरएनएस)। शाहपुर निवासी गुरुद्वारे के सेवक का शव गंगा किनारे एक खेत में मिलने से हड़कंप मंच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। इसके बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर निवासी व्यक्ति का शव शाहपुर में गंगा किनारे एक खेत में मिला। किसानों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपास के लोगों से उसकी शिनाख्त कराई तो व्यक्ति की शिनाख्त 35 वर्षीय सुखपाल पुत्र सियाराम निवासी शाहपुर शीतला खेड़ा के रूप में हुई।