गंगा की मुख्य धारा में बहा छात्र

 हरिद्वार।  सप्तऋषि क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर अपने दोस्तों के साथ नहाने गया एक छात्र गंगा की मुख्य धारा में बह गया। देर शाम तक चले जल पुलिस एवं सप्तऋषि चौकी पुलिस के सर्च ऑपरेशन में छात्र का पता नहीं चल सका। स्थानीय पुलिस घटना को लेकर छात्र के परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है।
घटना उत्तरी हरिद्वार क्षेत्र के परमार्थ आश्रम गंगा घाट की है। रानीगली के निरंजन आश्रम में रहने वाले छात्र रवि मिश्रा, करन और ईशू गंगा घाट पर नहाने पहुंचे थे। गंगा की मुख्य धारा में नहा रहा एक छात्र रवि मिश्रा 17 वर्ष अपने दोस्तों को यह कहकर मुख्य धारा में अंदर की तरफ चला गया कि उसे तैरना आता है। लेकिन कुछ दूर पहुंचने पर तेज बहाव ने छात्र को चपेट में ले लिया। गंगा घाट पर मौजूद दोस्तों ने उसे जब डूबते देखा तब शोर मचाया। आसपास मौजूद रहे लोग एकत्र हो गए लेकिन तब तक छात्र बहाव की चपेट में आ चुका था। घटना की सूचना मिलने पर सप्तऋषि चौकी प्रभारी प्रवीण रावत मौके पर पहुंच गए। आनन फानन में जल पुलिस को मौके पर बुलाकर छात्र को तलाश किया लेकिन उसका सुराग न लग सका। इधर, छात्र एवं आश्रम के अन्य लोग मौके पर डटे हुए थे। चौकी प्रभारी ने बताया कि छात्र के परिजनों से संपर्क साधने का प्रयास कर रहे हैं। छात्र मूल रूप से यूपी का रहने वाला है लेकिन इन दिनों परिवार गुजरात में रह रहा है। छात्र की तलाश कर रहे हैं। छात्र रामानुज विद्यालय में 11वीं की पढ़ाई कर रहा है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!