गंगा के तेज बहाव में डूब रहे दो पर्यटकों को बोट संचालकों ने बचाया

ऋषिकेश। गंगा में नहाते समय पानी के तेज बहाव में आकर डूब रहे यूपी के दो पर्यटकों को बोट संचालकों ने बचा लिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब 3 बजे दो पर्यटक घूमते हुए तपोवन, लक्ष्मणझूला स्थित सच्चाधाम आश्रम घाट पहुंचे और गंगा में नहाने लगे। इसी बीच अचानक पैर फिसलने से दोनों पानी में बहने लगे। उन्हें संकट में देख मोटर बोट कांट्रेक्टर अंकुर कुकरेजा, अर्पित कुकरेजा ने कर्मियों को मोटर बोट लेकर रेस्क्यू के लिए भेजा। मोटर बोट कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद उन्हें पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। गंगा में डूब रहे पर्यटकों की पहचान प्रवीण कुमार (24)वर्ष पुत्र वेदपाल और प्रिंस कुमार (23)वर्ष पुत्र रणवीर सिंह निवासी साहिबाबाद सत्यम एनक्लेव के रुप में करायी। रेस्क्यू टीम में बोट कैप्टन अनिल बंसल, संजय कश्यप, विशंभर निषाद, अरविंद सजवाण, प्रिंस चावला, सौरभ नेगी, शुभम रावत शामिल रहे।

शेयर करें..