गंगा का जलस्तर बढ़ने से राफ्टिंग संचालन पर रोक

ऋषिकेश। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश की वजह से रोमांच पर भी फुलस्टाप लग गया है। खराब मौसम की वजह से राफ्टिंग के संचालन को रोक दिया। गंगा का जलस्तर बढ़ जाने के कारण पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग को बंद करवाया। अब गंगा जलस्तर कम होने के बाद ही राफ्टिंग दोबारा शुरू होगी। पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया। जिस वह से सोमवार को एक बार से राफ्टिंग के संचालन को बंद कर दिया गया। राफ्टिंग बंद होने से पर्यटक भी मायूस नजर आए। बता दें, 10 सितंबर को ढाई माह के अंतराल के बाद राफ्टिंग शुरू हुई थी। इसके बाद 6 दिन बाद 16 सितंबर को बारिश के कारण राफ्टिंग का संचालन रोक दिया गया। इसके बाद 22 सितंबर को फिर से गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण राफ्टिंग के संचालन पर खलल पड़ गया। शनिवार को एक बार से पानी का लेबल घटने के बाद राफ्टिंग शुरू हुई। लेकिन दो- तीन दिन से हो रही बारिश के कारण गंगा को पानी फिर से बढ़ गया। लिहाजा पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए सोमवार को दुबारा राफ्टें गंगा में नहीं उतारी गई।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!