गंगा दर्शन और बिलकेदार में चलाया स्वच्छता अभियान

श्रीनगर गढ़वाल(आरएनएस)।  गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर के छात्रसंघ उपाध्यक्ष रूपेश नेगी की पहल पर रविवार को बिलकेदार में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आभियान में विवि सहित स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। इस मौके पर छात्रों ने बिलकेदार सहित आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर भागीरथी कला संगम के सदस्यों और कलाकारों ने गंगा दर्शन स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर एवं पार्क में सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर स्लोगन के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद बर्थवाल ने कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से शहर के अंदर सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्य करती रहती है। संस्था के निदेशक मदन गाडोई ने कहा कि रविवार या अन्य अवकाश दिवस पर संस्था सफाई अभियान चलाती रहेगी। मौके पर भगत सिंह बिष्ट, रवि पूरी, मुकेश नौटियाल, संजय कोठारी, धर्मेंद्र, दिनेश लिंगवाल, हरिंदर तोमर, मदन गाडोई सहित आदि लोग मौजूद थे।

शेयर करें..