गंगा आरती को देखकर पाकिस्तानी श्रद्धालु अभिभूत
हरिद्वार(आरएनएस)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से आए पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने सोमवार को गंगा के किनारे योगासन किया। शाम को वह हरकी पैड़ी में गंगा आरती में शामिल होकर अभिभूत हो गए। सभी श्रद्धालु मंगलवार शाम को हरिद्वार से वापस रवाना होंगे। हरिद्वार में यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने गंगा किनारे बैठकर योगाभ्यास किया। करीब एक घंटा योग करने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने शदाणी घाट पर पिंड और पितृ पूजा कार्यक्रम में शिरकत की। कार्यक्रम में पाकिस्तानी श्रद्धालुओं ने अपने पितरों के निमित्त पूजा की। साथ ही तर्पण और पिंड दान किया। विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर गंगा को काले तिल, दूध, अक्षत और फूल आदि अर्पित किए। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना और गंगा से सुख समृद्धि की कामना की। पिंड और पितृ पूजा कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं ने शदाणी मंदिर में विशिष्ट संत का आगमन में साधु संतों से आशीर्वाद लिया। साथ ही संतों के प्रवचन सुने।