शारीरिक रूप से अस्वस्थ निर्वाचन ड्यूटी कार्मिक मेडिकल बोर्ड से कराएं परीक्षण

अल्मोड़ा। मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी कार्मिक आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन, 2024 के सम्पन्न कराने हेतु जिन कार्मिकों की ड्यूटी लगी है, यदि उनमें से कोई गम्भीर रूप से बीमार है तथा मेडिकल बोर्ड के समक्ष जाना चाहता है, इस हेतु जिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा में प्रतिदिन प्रातः 08:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक मेडिकल बोर्ड हेतु डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्मिक मेडिकल बोर्ड के समक्ष अपना परीक्षण करा सकते है। मेडिकल बोर्ड द्वारा प्राप्त आख्या के उपरान्त ही किसी भी कार्मिक को निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किये जाने हेतु अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


Exit mobile version