गाली-गलौज का विरोध करने पर महिला के घर पर पथराव

रुद्रपुर(आरएनएस)। गाली-गलौज का विरोध करने पर पड़ोसियों ने महिला के घर पर पथराव कर दिया। घटना से परिवार में भय का माहौल व्याप्त हो गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विकास कॉलोनी वार्ड 16 निवासी वीरावती पत्नी राजाराम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके पति काम के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते हैं और वह बच्चों के साथ अकेली रहती हैं। 17 सितंबर की रात करीब 12 बजे उनकी पुत्री पढ़ाई कर रही थी, तभी पड़ोस के राजपाल राठौर, अंकुर राठौर, अंकित राठौर व उनके घर की महिलाएं दरवाजे पर खड़े होकर गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार दिखाकर परिवार को बाहर निकालने की धमकी दी और मारपीट पर उतारू हो गए। उन्होंने घबराकर डायल 112 पर सूचना दी। इससे बौखलाए आरोपियों ने घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से उसका परिवार दहशत में है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।