24/11/2024
गाली-गलौज का विरोध करने पर डंडे से किया हमला

रुद्रपुर(आरएनएस)। गाली-गलौज का विरोध करने पर एक युवक पर दूसरे युवक ने डंडे से हमला कर दिया। इस हमले में युवक के सिर में सात टांके आये हैं। शनिवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मूल ग्राम बगधा खटीमा हाल शिवनगर निवासी सजंय पुत्र हरेंद्र ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 नवंबर की सुबह वह अपने किराये के कमरे में सो रहा था। इस दौरान पड़ोस में रहने वाला किरायेदार धनीराम उनके कमरे के दरवाजे के आगे खड़ा होकर गाली-गलौज कर रहा था। इस पर वह कमरे से बाहर आए। आरोप है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर धनीराम ने उनके सिर पर डंडे से वार कर दिया और फरार हो गया। हमले में उनके सिर में सात टांके आए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।