गलत व्यक्ति के बैंक खाते में गए एक लाख रुपये साइबर सेल ने वापस कराए

देहरादून। क्यू आर कोड से गलत व्यक्ति के बैंक खाते में गए एक लाख रुपये साइबर सेल ने वापस करा दिए। साइबर सेल के इंस्पेक्टर सतबीर बिष्ट ने बताया कि 10 मई को पूजा पत्नी साईं प्रकाश माल्या निवासी इंदिरानगर, ऋषिकेश ने शिकायत दी। बताया कि कार खरीदने के लिए उन्होंने एक लाख रुपये क्यूआर कोड से ट्रांसफर किए। ट्रांसफर करने के बाद पता लगा कि रकम गलत खाते में गई। वापस मंगाने में मुश्किल हुई तो साइबर सेल में शिकायत की। साइबर सेल ने बैंक से प्रत्राचार पीड़िता को कुछ घंटे में ही रकम वापस दिला दी। उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम के टोल फ्री नम्बर 1930 और www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करायें।