गलत गन्ना पर्ची फीड करने पर कंप्यूटर ऑपरेटर निलंबित

[smartslider3 slider='2']

काशीपुर। गलत गन्ना पर्ची फीड करना कंप्यूटर ऑपरेटर को भारी पड़ गया। चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक ने ऑपरेटर को निलंबित कर दिया है। पिछले दिनों गन्ना पर्ची फीडिंग में गड़बड़ी मिलने पर किसानों ने नादेही चीनी मिल के जीएम विवेक प्रकाश से शिकायत की थी। जीएम ने शिकायत की जांच कराई तो मामला सही पाया गया। उन्होंने प्रथम दृष्टया कंप्यूटर ऑपरेटर तोमेंद्र राणा को निलंबित कर दिया। जीएम ने बताया कि ऐप के जरिये किसानों को पर्ची मिल रही हैं। पूरी तरह से नया सिस्टम अमल में ला जा रहा है। बावजूद इसके कंप्यूटर ऑपरेटर ने अपने निजी स्वार्थ के चलते गलत पर्ची फीडिंग कर दी। उन्होंने कहा कि ऑपरेटर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

तीन कर्मचारियों का भी वेतन रोका
जसपुर। जीएम ने बताया कि लापरवाही के चलते एक सप्ताह तक मिल बंद रहने पर तीन कर्मियों की सेलरी रोकने के आदेश दिए हैं। बताया कि कुछ अन्य कर्मी भी रडार पर हैं। जो लगातार मिल में लापरवाही बरत रहे हैं। बताया कि उन्होंने किसानों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना है। किसानों को दिक्कत न हो इसलिये फरवरी माह में उन्हें भुगतान के साथ ही उन्नत किस्म का बीज दिया जायेगा। इससे अगली फसल बेहतर होगी।

शेयर करें
Please Share this page as it is