गैरजमानती वारन्टी को झिरौली पुलिस ने किया गिरफ्तार

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा थानों में लम्बित वारंटों की शत प्रतिशत तामीली किये जाने के सम्बंध में समस्त थाना प्रभारियों को दिये गये निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 12/08/2020 को थानाध्यक्ष मदन लाल थाना झिरौली द्वारा पुलिस टीम के साथ क्रि0 रि0 नं0 79/2009 धारा- 392 /34/ 506 भा0द0वी0 से संबंधित गैरजमानती वारन्टी अभियुक्त नवीन कार्की उर्फ खुशाल सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी- ग्राम बासुदेव थाना- झिरौली बागेश्वर को ग्राम बासुदेव, झिरौली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त नवीन कार्की उपरोक्त विगत 10 वर्षों से मा0 न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था। जिस सम्बंध में मा0 उच्च न्यायालय नैनीताल, उत्तराखण्ड द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध गैर जमानती वारंट (गिरफ्तारी अधिपत्र) जारी किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण कराये जाने के उपरांत गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन लाल, आरक्षी देवेश पांडेय, आरक्षी राजेंद्र सिंह, आरक्षी भुवन पांडेय शामिल रहे।