गहने साफ करने के बहाने दो ठगों ने कर दिया सोना ही साफ

बागेश्वर। बेरीनाग के एक गांव में गहने साफ करने के बहाने दो लोगों ने सोना ही साफ कर लिया। शक होने पर लोग आभूषण लेकर बाजार पहुंचे। वहां तौल की गई तो आभूषणों की माप आधा हो गई। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी। जानकारी के मुताबिक सोमवार को सोना साफ करने वाले बिहार के दो लोग पोस्ताला गांव पहुंचे। यहां के जीवन सिंह, दिनेश और अनुप ने चार तोले के विभिन्न स्वर्ण आभूषण साफ करने को उन्हें दिए। दोनों ने गहनों की सफाई को उन्हें केमिकल के डिब्बे में डाला और सफाई के बाद लौटा दिया। बाद में गहनों का भार कम महसूस होने पर तीनों उन्हें तौल के लिए बाजार लेकर पहुंचे।
जहां उनका वजन आधा ही रह गया। चार की जगह दो तोले सोने के आभूषण ही शेष रह गए थे। किसी तरह ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को पकड़ा और राजस्व पुलिस को घटना की सूचना दी। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पप्पू शाह व राजकुमार शाह बताया है। दोनों के पास सत्यापन के दस्तावेज भी नहीं थे। देर शाम तक राजस्व पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version