गाड़ू घड़ा के दर्शन कर लिया आशीर्वाद

श्रीनगर गढ़वाल।  श्री बदरी विशाल गाड़ू घड़ा (तेल कलश) यात्रा श्रीनगर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया। जबकि तेल कलश के दर्शन करते भगवान बदरी विशाल से सुख-शांति की कामना की। गाडू घड़ा यात्रा राजमहल नरेंद्र नगर से चलने के बाद शनिवार देर रात्रि देवप्रयाग, कीर्तिनगर होते हुए श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर में शोभा यात्रा के साथ लोगों ने तेल-कलश यात्रा के दर्शन किये। देर रात्रि श्रीनगर पहुंचने पर बदरीनाथ-केदार मंदिर समिति के धर्मशाला में विश्राम के बाद रविवार सुबह पवित्र तेल कलश को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ रखा गया। यहां महिला श्रद्धालुओं एवं लोगों ने कलश के दर्शन करते हुए भगवान बद्रीनाथ के लिए भेंट दी। बता दे कि आठ मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल रहे हैं। सात मई शाम तक यात्रा डिम्मर, जोशीमठ, पांडुकेश्वर पड़ाव से होकर तेल कलश श्री बदरीनाथ धाम पहुंच जाएगा। श्रीनगर में तेल-कलश यात्रा विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ हेतु दोपहर दो बजे तक रखा गया। जिसके बाद यात्रा अपने दूसरे पड़ाव रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हुई। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारियों ने गाडू घड़ा तथा डिमरी धार्मिक केंद्रीय पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस मौके पर डिमरी पंचायत के सदस्य अरूण डिमरी, राकेश डिमरी, आशुतोष डिमरी, सरोज डिमरी, रमेश डिमरी, मदन डिमरी, मोहन डिमरी, भोलादत्त डिमरी, पंकज डिमरी, प्रवेश डिमरी, शिव प्रसाद डिमरी, संजय डिमरी, मनीष डिमरी, राम डिमरी सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।