कार की बैटरी चुराने वाला गिरफ्तार

काशीपुर। वाहनों से बैटरियां चोरी करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। कुंडा क्षेत्र के भरतपुर निवासी आलमवीर सिंह पुत्र जगतार सिंह ने गुरुवार को कुंडा थाने में तहरीर देकर बताया था कि नो एंट्री होने के चलते उसका डम्पर बैलजुड़ी मोड़ से 200 मीटर आगे मिस्सरवाला की तरफ खड़ा था। आरोप है कि डंपर में लगी दो बैटरी चोरी हो गई। शुक्रवार को एसआई महेश चन्द्र वर्मा को मुखबिर ने सूचना दी कि हरियावाला चौराहे से बाबरखेड़ा की ओर आ रही स्विफ्ट डिजायर कार में डंपर से चोरी हुई बैटरी रखीं है। सूचना पर पुलिस ने बाबरखेड़ा चौराहे पर चेकिंग शुरू की। कुछ देर में कार वहां आती दिखाई दी। रुकने का इशारा करने पर चालक भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसको पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम लवजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम चतर बगीची जसपुर बताया। कार की तलाशी लेने पर उसमें दो कीमती मोबाइल बरामद हुए। जबकि कार में चोरी की गई दोनों बैटरियां बरामद हुई। कार की नम्बर प्लेट भी बदली हुई थी। इसके आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 411, 468, 471 आईपीसी की भी बढ़ोत्तरी कर लवजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


Exit mobile version