गांजा तस्करी के आरोप में एक गिरफ्तार

हरिद्वार(आरएनएस)।  रानीपुर पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 1160 ग्राम गांजा (भांग पत्ती ) बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अमित नौटियाल ने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस टीम ने सुमननगर के पास एक व्यक्ति को पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से मिले बैग से गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम निखिल पुत्र रामू, निवासी मोहल्ला रुदई निकट रऊजा अड्डा थाना कोतवाली शाहजहांपुर यूपी हाल निवासी अंकित गुप्ता का मकान निकट डैन्सो चौक सिडकुल बताया। जांच में सामने आया कि बरामद गांजा राजा उर्फ इरफान का है। इससे पहले भी उसने पिरान कलियर, बहादराबाद से लेकर कई जगह पर डिलीवरी दी है। एसएसआई नितिन चौहान ने बताया कि राजा उर्फ इरफान की भी तलाश की जा रही है। उसके खिलाफ पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं।

error: Share this page as it is...!!!!