गांजा पत्ती की खेप बरामद, मुरादाबाद का युवक चढ़ा हत्थे

हरिद्वार(आरएनएस)। सिडकुल पुलिस ने एक युवक को करीब 21 किलो गांजा पत्ती के साथ गिरफ्तार कर लिया। मुरादाबाद निवासी युवक स्थानीय हिस्ट्रीशीटर को नशे की खेप पहुंचाने आया था। पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि शुक्रवार देररात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने सूर्य नगर मार्ग पर दोपहिया वाहन सवार को रोक लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक कट्टे में गांजा पत्ती बरामद की। कोतवाली लाकर की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शानू खान निवासी धीमरी तारिक नगर एमजेआई पब्लिक स्कूल के पास थाना मझोला जिला मुरादाबाद हाल निवासी रईस कॉलोनी पिरान कलियर बताया। उसके बताया कि गाजियाबाद से गांजा पत्ती की खेप लेकर यहां हिस्ट्रीशीटर राजा को सौंपनी थी। बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।