जी-20 की गंगा आरती से ऋषिकेश को मिलेगी वैश्विक पहचान

ऋषिकेश । जी-20 के गंगा आरती कार्यक्रम को लेकर शहर में चल रही तैयारियों की मेयर अनिता ममगाईं ने बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। कहा कि विदेशी मेहमानों की गंगा आरती से ऋषिकेश को वैश्विक पहचान मिलेगी। लिहाजा उनके स्वागत के लिए सौंदर्यीकरण के कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान नगर निगम पार्षदों ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए कई सुझाव दिए।
बुधवार को नगर निगम के स्वर्ण जंयती सभागार में आयोजित बैठक में मेयर अनिता ममगाईं ने जल संस्थान, ऊर्जा निगम, सीवर आदि विभागों के अधिकारियों और पार्षदों के साथ बैठक की। विभागीय अधिकारियों से कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने प्रस्तावित कार्यों को समय से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नसीहत दी कि जिस विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, संबंधित अधिकारी उसकी नियमित समीक्षा करें। निर्माण कार्यों के दौरान सभी विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य करें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानियों से प्रभावित ना होना पड़े। कई स्थानों पर पथ प्रकाश व्यवस्था, सीवर लाइन और पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हैं, अधिकारी इसका संज्ञान लेकर कार्रवाई करें। कहा कि जी-20 के इस मेगा आयोजन में ऋषिकेश को गंगा आरती के माध्यम से आतिथ्य का मौका मिलना किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है।