फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल मुकाबला 17 रनों से जीता

नई टिहरी। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन टिहरी गढ़वाल ने अजमेर सीनियर वर्ग की लीग का फाइनल मैच ब्राइट फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड में आयोजित आयोजित किया। फाइनल मैच फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी क्रिकेट क्लब और फर्स्ट वर्ल्ड वार विजेता शहीद सूरत सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल मुकाबला 17 रनों से जीत लिया। विजेता व उपविजेता टीमों को अतिथयों ने ट्राफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। टिहरी क्रिकेट एसोसियेशन के सचिव राजवीर भंडारी ने बताया कि फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी के ओपनर निखिल भट्ट ने 62 बोलों पर 54 रन, जबकि शुभम चौहान ने 85 बोलों पर 79 रन की पारी खेली। सूरत सिंह सजवान क्रिकेट क्लब की ओर से कारी और विशाल रावत ने तीन-तीन विकेट लिए। 241 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी शहीद सूरत सिंह सजवान क्रिकेट क्लब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 15 रनों के स्कोर पर ही टीम के 3 विकेट गिर गए, लेकिन चौथे विकेट के लिए विशाल रावत और संजीत सजवार ने संभलकर खेलते हुए टीम का स्कोर आगे बढ़ाया विशाल रावत ने 76 और संजीत सजार ने 74 रन बनाए, लेकिन लगातार दोनों के विकेट गिरने के साथ ही धीरज सिंह सजवान क्रिकेट क्लब की टीम के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और पूरी टीम 48.5 ओवर में 223 रन बनाकर आउट हो गई और फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल मुकाबला 17 रनों से जीता। फाइनल मैच के समापन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख और जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र चंद रमोला और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख चंबा साब सिंह सजवान और ईई पेयजल निगम ऋषिकेश अरविंद सजवान मौजूद रहे। इस मौके पर इस डीसीए कोच संजय गौड़, अमित शर्मा , विक्की गैरोला, सदस्य डीसीए रघुवीर सिंह सजवाण ,दिनेश भंडारी, राजेंद्र भंडारी,गोपाल चौहान, दीप तिवारी, राजपाल मियां, एकेडमी कोच कमल सिंह बागड़ी, पवन बुटोला, लक्ष्मण सिंह रावत, राजेंद्र सिंह विष्ट, जयेंद्र सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।