मुफ्त गेहूं-चावल के बाद अब रियायती मूल्य पर मिलेगा नमक
देहरादून। उत्तराखंड के 14 लाख परिवारों को इस महीने से सरकारी राशन की दुकानों से रियायती मूल्य पर नमक मिलना शुरू हो जाएगा। हर परिवार को आठ रुपये किलो के हिसाब से हर महीने एक किलो नमक दिया जाएगा। चुनाव पूर्व कैबिनेट में लिए गए निर्णय पर खाद्य विभाग ने जीओ जारी कर दिया।
खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि योजना को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री से समय लिया जा रहा है। यह नमक फोर्टिफाइड चावल की तरह पोषक तत्व आयोडीन युक्त होगा। बाजार में फिलहाल नमक का मूल्य 25 से 28 रुपये प्रति किलो तक है। अपर आयुक्त-खाद्य पीएस पांगती ने बताया कि नमक के लिए खाद्य विभाग ने राज्य सरकार राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीसीएफ) के साथ करार दिया है। नमक की आपूर्ति शुरू हो चुकी है। खाद्य मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि केंद्र सरकार ने जरूरतमंद लोगों को पांच साल तक गेहूं-चावल मुफ्त देने का निर्णय किया है। तो धामी सरकार ने हर जरूरत में भोजन पकाने के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर, दाल और नमक की भी व्यवस्था की है। चीनी भी हर भारतीय परिवार की रसोई का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जल्द ही चीनी पर भी निर्णय कर लिया जाएगा।