फोरलेन की जद में आ रहे मंदिर और मस्जिद के गेट को जेसीबी से ध्वस्त किया
मंदिर गेट ध्वस्त करने पर विधायक की अफसरों से नोकझोक
रुद्रपुर। एनएचएआई की टीम ने फोरलेन निर्माण की जद में आ रहे किच्छा रोड स्थित दूधिया मंदिर व काशीपुर रोड स्थित इंदिरा चौक के पास मस्जिद के गेट को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। एनएचएआई के अधिकारियों ने दोनों गेटों को एक ही समय पर ध्वस्त किया। विरोध की संभावना को देखते हुए मंदिर व मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था। वहीं मंदिर गेट के टूटने सूचना पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी वहां पहुंच गये। इस दौरान उनकी एनएचएआई अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे किच्छा रोड स्थित मंदिर के बाहर और मस्जिद के बाहर पुलिस बल तैयार किया गया था। एनएचएआई के अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। फोरलेन की जद में आ रहे मंदिर के गेट को तोड़ने के लिए पुलिस ने ट्रैफिक को वन वे कर दिया। कुछ देर वन वे ट्रैफिक संचालन के बाद फिर ट्रैफिक को चालू कर दिया गया। पता चला कि ऐन वक्त पर मस्जिद के बाहर एनएचएआई की जेसीबी का चालक वहां से चला गया। इस कारण दोनों जगह पर गेट के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कुछ देर के लिए प्रभावित रही। बाद में एनएचएआई के अधिकारियों ने दूसरी जेसीबी मंगाकर ध्वस्तीकरण का काम शुरू किया गया। इस दौरान दोनों जगहों पर जेसीबी से ध्वस्तीकरण का काम एक ही समय पर किया गया। ताकि लोगों में विरोध न हो। इस बीच मंदिर का गेट ध्वस्त करने की सूचना पर विधायक ठुकराल भी वहां पहुंच गये। इस दौरान उनकी एनएचएआई के अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। बाद में वे मान गये और गेट को ध्वस्त कर दिया। एनएचएआई के डिप्टी मैनेजर अक्षत विश्नोई ने बताया कि फोरलेन की जद में आ रहे मंदिर और मस्जिद के गेट को जेसीबी से ध्वस्त किया गया है।