वन विभाग लाउडस्पीकर के जरिए कर रहा रहा लोगों को जागरुक

नई टिहरी(आरएनएस)। देवप्रयाग तहसील के निकट गुलदार के किशोर को शिकार बनाने के बाद वन विभाग ने लोगों का जागरूक करने की कवायद शुरू कर दी है। विभाग की ओर से पूरे क्षेत्र में लाउडस्पीकरों के जरिये लोगों को गुलदारों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है। वहीं स्कूल ,कॉलेजो में छात्र-छात्राओं को भी सजग किया जा रहा है। रेंजर माणिकनाथ रेंज मदन सिंह रावत की ओर से वाहनों के जरिये नगर व आस-पास के क्षेत्रों में गुलदार से सजग रहने को लेकर लाउडस्पीकरों से अनाउंसमेंट की शुरुआत की गयी है। जिसमें घर के आसपास व रास्तों से झाड़ियों को हटाने, अंधेरे में अकेले नहीं जाने, छात्र-छात्राओं, कामगारों, घास, लकड़ी लाने वाली महिलाओं से समूह बनाकर जाने, घरों के बाहर लाइट जलाकर रखने, सुबह शाम बेवजह सुनसान जगहों पर सैर करने से बचने की हिदायत दी जा रही है। वहीं क्षेत्र वासियों की मांग पर डिग्री कॉलेज के पैदल रास्ते पर डीएफओ के आदेश के बाद वन विभाग ने दोबारा पिंजरा लगाया गया है। कई लोगों ने इस क्षेत्र में अन्य गुलदारों के होने की भी आशंका जताई थी।


Exit mobile version