फुटपाथ पर चढ़ी कार, नारियल विक्रेता घायल

हल्द्वानी(आरएनएस)। नैनीताल रोड पर सोमवार की सुबह तेज रफ्तार एक कार फुटपाथ पर चढ़ गई। हादसे में वहां खड़ा एक नारियल पानी ठेली वाला घायल हो गया। वहीं फुटपाथ पर लगा बिजली का पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। घायल का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। नैनीताल रोड स्थित छन्नाकोठी निवासी रेनू ने बताया कि उनके पति सुरेश नारियल पानी की ठेली लगाते हैं। सोमवार की सुबह सुरेश ठेली पर नारियल लगाकर बिक्री की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पिथौरागढ़ नंबर की तेज रफ्तार एक कार एकाएक अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गई और ठेली पर जबरदस्त टक्कर मार दी। इस दौरान सुरेश को बचने का मौका नहीं मिला और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और नाक से खून बहने लगा। ठेली में टक्कर लगने के बाद पास में लगे बिजली के पोल से टकराकर कार रुक गई। पोल भी क्षतिग्रस्त होकर अपनी जगह से हट गया। रेनू के मुताबिक, कार चालक ने ही उनके घायल पति को निजी अस्पताल पहुंचाया। रेनू के मुताबिक, शारीरिक नुकसान के साथ-साथ उनके ठेली और सामान सहित करीब 20 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।