फुटबॉल टूर्नामेंट: उत्तराखंड ने असम राइफल्स को हराया

देहरादून। हिमालयन कप ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट में हार्डलाइन मैच में उत्तराखंड ने असम राइफल्स को 1-0 से हराकर तृतीय स्थान के साथ अपना सफर समाप्त किया। तीसरा स्थान पाने पर उत्तराखंड की टीम को एक लाख की राशि पुरस्कार के रूप में दी गयी। सोमवार को हिमाचल प्रदेश और गढ़वाल हीरोज के बीच फाइनल खेला जाएगा। पवेलियन मैदान में रविवार को तृतीय स्थान के लिए मुकाबला हुआ। इससे पहले मुख्य अतिथि संयुक्त निदेशक खेल डॉ. धर्मेंद्र भट्ट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष सुभाष अरोड़ा व सचिव देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश और गढ़वाल हीरोज के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।

जीएसटी एरिक और फूड वॉरियर्स जीते
डीपीएल के प्रथम संस्करण के दूसरे दिन पहला मुकाबला आईटी वॉरियर्स बनाम जीएसटी एरिक के बीच खेला गया। आईटी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 123 रन बनाए। जवाब में जीएसटी ने चार विकेट खोकर 16 ओवर में जीत हासिल कर ली। मैच के मैन आफ द मैच धर्मेंद्र पटवाल रहे, जबकि फाइटर ऑफ द मैच लोकेश नौटियाल रहे। दूसरा मैच फूड वॉरियर्स और रॉयल स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। फूड वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 192 रन का लक्ष्य खड़ा किया। मनोज रावत ने नाबाद 119 रन की शतकीय पारी खेली। रॉयल स्पोर्ट्स 105 रन पर ऑल आउट हो गई। मैच के मैन आफ द मैच मनोज रावत और फाइटर ऑफ द मैच सुरेंद्र रहे।


Exit mobile version