
देहरादून। राज्य स्तरीय अनुसूचित जनजाति फुटबॉल प्रतियोगिता में नैनीताल, पिथौरागढ़, चमोली और अल्मोड़ा ने अपने-अपने मुकाबले जीते। खेल विभाग की ओर से पवेलियन ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में मंगलवार को चार मैच हुए। पहले मैच में नैनीताल ने अल्मोड़ा को 1-0 के अंतर से हराया। नैनीताल के लिए लोकेश ने 20वें मिनट में गोल किया। दूसरा मैच उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के बीच खेला गया। जिसमें पिथौरागढ़ 3-1 से विजयी रहा। दीपांशु ने दो, विमल ने एक गोल किया। तीसरे मैच में चमोली ने ऊधमसिंहनगर को 6-0 के अंतर से शिकस्त दी। चमोली के लिए रोहन, सूरज, अरुण ने एक-एक गोल किए। चौथे मैच में देहरादून को अल्मोडा ने 2-1 के अंतर से पराजित किया। कपिल और जतिन ने 1-1 गोल किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरुंग ने बताया कि 28 दिसंबर को प्रतियोगिता का समापन होगा।
