फुटबॉल में दिल्ली और असम की शानदार जीत

देहरादून(आरएनएस)।  अंडर-17 नेशनल आईपीएस सी सुब्रतो मुखर्जी इंटरनेशनल क्वालीफाई फुटबाल चैंपियनशिप में दिल्ली और असम ने अपने-अपने मुकाबले जीते। सेलाकुई वर्ल्ड स्कूल के फुटबाल ग्राउंड में सोमवार को चार मुकाबले खेले गए। पहला मैच मॉडर्न स्कूल बाराखम्बा दिल्ली और द डेली स्कूल इंदौर मध्यप्रदेश के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली ने 4-0 के अंतर से जीत दर्ज की। दिल्ली की तरफ से ऋषभ नेगी ने तीन गोल और आयुष ने एक गोल किया। दूसरा मैच बीके बिरला स्कूल पुणे महाराष्ट्र और द हैदराबाद पब्लिक स्कूल आंध्र प्रदेश के बीच 0-0 की बराबरी पर छूटा। आखिरी पलों तक दोनों टीमें गोल के लिए संघर्ष करती रहीं। तीसरे मैच में सैनिक स्कूल गोलापार असम ने द लोरेंस स्कूल सनावर हिमाचल को 1-0 के अंतर से शिकस्त दी। आसाम के लिए जॉन कुमार ने 72 मिनट में निर्णायक गोल किया। कोच विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि प्रतियोगिता में 12 प्रदेशों के प्रतिष्ठित स्कूल हिस्सा ले रहे हैं। मौके पर कवलजीत सिंह, प्रवीन रावत, सुरेंद्र सिंह रावत, योगेंद्र सिंह पटवाल, अमन जखमोला, अमित कांत टम्टा, विमल रावत, रोशन आदि मौजूद थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version