फुटबॉल मैच में जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ ने मारी बाज़ी

अल्मोड़ा। केआरसी के सोमनाथ मैदान में जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ और आर्मी पब्लिक स्कूल हेमपुर के बीच इंट्रा क्लस्टर फुटबॉल मैच (बालिका वर्ग) का फाइनल खेला गया। इसमें जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ ने मैच 1-0 से जीत लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल विक्रमजीत सिंह (सेना मेडल) आफिसिएटिंग कमांडेंट केआरसी रानीखेत रहे। मुख्य अतिथि ने फाइनल में खेली दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी के साथ स्मृति चिह्न भेंट किये, साथ ही खेल के महत्व के बारे में भी बताया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, एजुकेशन ऑफिसर कर्नल अजय उपाध्याय, शारीरिक शिक्षक सैम स्मिथ, भूपेंद्र परिहार, कैलाश भट्ट, पंकज अधिकारी, हेम पन्त, बृजेश जोशी, रचना सिंह, मधु शर्मा, मंजू बिष्ट, मनमोहन देव, सूरज कुमार, दीपक साही, जितेंद्र रावत एवं तपेश कोरंगा मौजूद रहे।