फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़े बच्चों को मिली छुट्टी

पौड़ी(आरएनएस)।   फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़े उच्च प्राथमिक विद्यालय पैडुल के छह छात्रों के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें गुरुवार को जिला अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सभी छात्रों को पूरी रात चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया। विधायक पौड़ी व एसडीएम सदर ने अस्पताल पहुंचकर बच्चों का हालचाल जाना। वहीं, डीईओ बेसिक पौड़ी ने बीईओ पौड़ी से मामले की जांच कर तत्काल रिपोर्ट तलब की है। बीते बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय पैडुल के 6 बच्चे स्कूल में मिड डे मीड का भोजन करने के बाद घर जाकर बीमार हो गए थे। डीईओ बेसिक शिक्षा नागेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि कक्षा 7 के मनोज, वंश, आयुष, सक्षम, 8वीं के संचित और 6वीं के अभिनव को समय पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया और पूरी रात बच्चों को निगरानी में रखा। एमएस डॉ. अडबाला विजय बाबू ने बताया कि बच्चों का स्वास्थ्य अब पूरी तरह से ठीक है। जिसके चलते उन्हें दोपहर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डीईओ बेसिक शिक्षा नागेंद्र बर्त्वाल ने बताया कि मामले की जांच बीईओ पौड़ी को सौंपकर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जांच के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।