पटवारी पेपर लीक प्रकरण में 2 और अभियुक्त गिरफ्तार, अब तक 15 की हो चुकी है गिरफ़्तारी
हरिद्वार। पटवारी पेपर लीक मामले में एसआईटी की कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में एसआईटी ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी ने इस मामले में देवी सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम टिपारा थाना रामपुर मनिहारान जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश और धर्मेंद्र कुमार पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम लालवाला मजवता थाना बुग्गावाला हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है दोनों आरोपियों ने नकल सेंटर पर निगरानी की थी। दोनों ने 25-25 हजार रुपये एडवांस भी लिए थे। मामले में अब तक कुल 15 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।
एसएसपी अजय सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में पटवारी/लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा में धांधली के सम्बन्ध दर्ज मुकदमे में एसआईटी के हाथ एक और सफलता हाथ लगी। अब तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी SIT ने विवेचना और गिरफ्तारी में अपने कदम आगे बढ़ाते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त देवी सिंह व धर्मेंद्र को हरिद्वार से दबोचा।
प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संजीव दुबे के मौसेरे भाई अभियुक्त देवी सिंह व अभियुक्त राजपाल के छात्र धर्मेंद्र ने बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों को पटवारी परीक्षा का पेपर पढ़वाने और उनकी निगरानी करने के लिए 25-25 हजार रुपए बतौर एडवांस लिए थे, जो इनके द्वारा खर्च करना बताया गया। रिजॉर्ट में आए अभ्यर्थियों को चिन्हित कर उनसे आवश्यक साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। मामले में जांच जारी है।