फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय 4 लाख के गैजेट्स लेकर फरार

बेंगलुरु (आरएनएस)। बेंगलुरु पुलिस फोन, लैपटॉप और कलाई घड़ी सहित 61 गैजेट्स के साथ फरार एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की तलाश कर रही है, जिसे वह फ्लिपकार्ट की ओर से ग्राहकों के पते पर डिलीवर करने वाला था। वह हाल ही में एक लॉजिस्टिक्स कंपनी में शामिल हुआ था जो ई-कॉमर्स फर्म के लिए डिलीवरी बॉय प्रदान करती है। डिलीवरी एक्जीक्यूटिव जिन उत्पादों के साथ फरार है, उसकी कीमत 4 लाख रुपये है। इसमें आईफोन, लैपटॉप और एंड्रॉइड फोन शामिल हैं। फर्म जॉइन करते समय संदिग्ध शेख बबजन ने खुद के पूर्वी बेंगलुरु का निवासी होने का दावा किया था। ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से जुड़ी लॉजिस्टिक्स कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर अभिलाष ने इस संबंध में डीजे हल्ली पुलिस थानी में शिकायत दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभिलाष ने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म ने डिलीवरी बॉय के पद के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया था, जिसे देखने के बाद बबजन ने गत 24 सितंबर को संपर्क किया। कंपनी के निर्देशों के अनुसार, उसने अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक कैंसल चेक की प्रतियों के अलावा फोटा दिया था। उसके दस्तावेजों की जांच के बाद कंपनी ने उसे काम पर रखा। बबजन ने 25 सितंबर से काम पर आना शुरू किया। उसकी ड्यूटी कनक नगर में फ्लिपकार्ट की लॉजिस्टिक्स यूनिट के साथ लगी। उसी दिन, उसने 6 ऑर्डर डिलीवर किए और ग्राहकों से मिले पैसों का भुगतान कंपनी को कर दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा हमने आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी को पकडऩे के प्रयास कर रहे हैं। पुलिस को संदेह है कि नौकरी के लिए आवेदन करते समय बबजन ने फर्जी दस्तावेज पेश किए थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version