फ्लैट किराये पर लेने को 40 आवेदन आए
देहरादून। नगर निगम के अंतर्गत रामनगर मलीन बस्ती में बीएसयूपी के तहत बने फ्लैट किराए पर लेने के लिए काफी लोग आवेदन करने आ रहे हैं। अब तक 40 के आसपास आवेदन आ चुके हैं। लोग 21 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें नगर निगम में एक फॉर्म भरना होगा।
फिलहाल दो कमरों के 70 फ्लैटों का प्रतिमाह किराया 3500 रुपये तय किया गया है। यदि आवेदन की संख्या 70 से कम रही तो पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर आवास आवंटित होंगे। जबकि संख्या इससे ज्यादा रहती है तो लॉटरी सिस्टम से फ्लैट आवंटित किए जाएंगे। नगर आयुक्त अभिषेक रूहलेा ने बताया कि दून में दुर्गम इलाकों से बड़ी संख्या में छात्र पढ़ाई करने देहरादून आते हैं। ऐसे में रामनगर में बने किफायती आवासों को किराये पर लेकर यहां निवास कर सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न विभागों में तैनात कर्मचारियों, वार्ड ब्वॉय समेत अन्य जरूरतमंद लोगों को यह आवास प्राथमिक्ता के आधार पर किराये पर दिए जाएंगे।