फ्लैट की रकम लेकर रजिस्ट्री न कराने वाले बिल्डर पर केस
देहरादून। नीलाय हिल्स प्रोजेक्ट के संचालक के खिलाफ फ्लैट में धोखाधड़ी के आरोप नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है शिक्षिका को फ्लैट देने के लिए 74.22 लाख रुपये में डील की गई। तय रकम का अधिकांश भुगतान कर महिला ने रजिस्ट्री को कहा तो फ्लैट एक करोड़ का बताकर बिल्डर ने देने से मना कर दिया।
धोखाधड़ी को लेकर सरकारी शिक्षिका निशा बसंल निवासी कांवली रोड ने एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। वह वर्ष 2018 में घर की तलाश कर रही थी। तभी लक्ष्मण चौक निवासी बिल्डर राकेश बत्ता के हरिद्वार बाईपास रोड स्थित नीलाय हिल्स प्रोजेक्ट पर गईं। वहां तीसरी मंजिली पर स्थित फ्लैट संख्या बी 303 की डील 74.22 लाख रुपये में हुई। महिला ने बैंक से 56 लाख रुपये का लोन लेकर फ्लैट की कीमत का अधिकांश भुगतान कर दिया। नवंबर 2018 में रजिस्ट्री कराने की डील हुई। इस दौरान बिल्डर को पूरा प्रोजेक्ट बनाकर देना था। आरोप है कि रजिस्ट्री का समय आने पर राकेश बत्ता ने बहाने बनाने शुरू कर दिए। जब फ्लैट तैयार हुआ तो आरोपी रजिस्ट्री कराने में आनाकानी करने लगा। शिक्षिका का आरोप है कि वह बीते 22 अगस्त को अपने पति के साथ बिल्डर के यहां गई। आरोप है अब उस फ्लैट की कीमत एक करोड़ रुपये बताई। महिला को कहा कि पांचवें तल पर फ्लैट चाहिए तो भी 15 लाख रुपये और चुकाने होंगे। आरोप है कि इस दौरान बिल्डर ने धमकी देकर अपने कार्यालय से बाहर निकाल दिया। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी मुकेश त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी राकेश बत्ता के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।