फायरिंग मामले में फरार आरोपी 10 माह बाद गिरफ्तार
रुद्रपुर(आरएनएस)। झुंड में एक युवक से मारपीट कर फायरिंग झोंकर घायल कर 10 माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में ही पुलिस ने आरोपी के 12 साथियों को गिरफ्तार कर लिया था। पांच नवंबर 2023 को खेड़ा निवासी अकिल अहमद पुत्र अल्ली ने पुलिस को तहरीर दी कि पांच नवंबर की सुबह साढ़े नौ बजे उनका भाई इजाज अहमद, दोस्त नन्दन यादव और नसीम अपनी स्कूटी से भदईपुरा निवासी इजाज अहमद से मिलकर अपने घर आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में घात लगाये बैठे भदईपुरा निवासी विकेश यादव, हेमेन्त, आकाश यादव, आशीष यादव, अभय सक्सेना, अंकित थापा, शिवम यादव, अभय यादव, मुकेश कश्यप, आकाश ठाकुर, जितेन्द्र यादव, शिवम गुप्ता, कपिल शर्मा ने धारदार हथियार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप था कि इस बीच आरोपियों ने उनके भाई पर तमंचे से फायरिगं कर दी। इससे उसके भाई इजाज के सिर और पेट में छर्रा लग गया और उनके दोनों हाथों की उंगली काट दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गये। वहीं रम्पुरा चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने बताया कि पीड़ित पर पुलिस ने 13 नामजद पर मुकदमा दर्ज कर पूर्व में ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन तब से अभय यादव फरार चल रहा था। सोमवार को पुलिस ने आरोपी अभय को उसके घर भदईपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है।