01/12/2022
फायर झोंकने वालों का नहीं लगा सुराग

देहरादून। लड़की पर फायर झोंकने के दोनों आरोपियों का पुलिस को सुराग हाथ नहीं लगा है। दोनों आरोपियों के शहर से बाहर भागने की आशंका है। ऐसे में पुलिस की चार टीमें सहारनपुर और मुजफ्फरनगर रवाना की गई हैं। पुलिस इस मामले को स्कूल और कोचिंग के किसी विवाद से भी जोड़कर देख रही है। हालांकि, अभी कड़ी हाथ नहीं आ सकी है। कई सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले हैं। कारगी क्षेत्र के शिवालिक एन्क्लेव में मंगलवार शाम को कोचिंग से लौट रही नौंवी की छात्रा पर युवकों ने फायर झोंक दिया था। लड़की पड़ोस के घर में घुसी तो आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। बुधवार शाम तक उनका कुछ पता नहीं चला। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि युवकों के बाहर भागने की आशंका है। इसलिए पश्चिमी यूपी में पुलिस टीमें भेजी गई हैं।