फाइनेंस कर्मी और रिक्शा चालक के खिलाफ कार्रवाई

रुड़की(आरएनएस)। फाइनेंस कर्मी बिना पुलिस को सूचना दिए ई रिक्शा चालाक से फाइनेंस की रिकवरी के लिए पहुंच गया। फाइनेंस को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और छीनाझपटी हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया। थाना प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि बेडपुर निवासी अफजल ने पुलिस को सूचना दी की कुछ लोग उसकी ई रिक्शा छीन कर ले जा रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की और पाया की अफजाल के पास एक बिना नंबर की ई रिक्शा है जो की उसने फाइनेंस करा रखी है लेकिन किस्त जमा नहीं की। रविवार को फाइनेंस कर्मी रोशन अल्वी निवासी मैदानियांन मौहल्ला और ई रिक्शा चालक के बीच किश्त जमा ना करने को लेकर छीना झपटी हो रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन दोनों मारपीट पर उतारू हो रहें थें। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चालान कर कोर्ट में पेश किया।