फाइनेंस कर्मचारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

रुडकी। रुडक़ी के फाइनेंस कर्मचारी के पैर में गोली मारकर लूट के डेढ़ माह पुराने मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देशी तमंचा, दो कारतूस बरामद किए। उनका एक साथी फरार हो गया। एसपी देहात एसके सिंह ने लक्सर कोतवाली में प्रेस वार्ता कर बताया कि नारसन कलां निवासी शिवम रुडक़ी की एक निजी फाइनेंस कंपनी में कर्मचारी है।18 सितंबर को वह लक्सर क्षेत्र से कंपनी की वसूली कर लौट रहा था। कुंआखेड़ा बंधे के पास तीन बदमाशों ने उसके पैर में गोली मारकर 15 हजार रुपये लूट लिए थे। उसके पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी। पुलिस टीम ने लूट में शामिल युवक भूरा पुत्र धर्मवीर मूल निवासी ग्राम ओरला, थाना नानौता जिला सहारनपुर हाल निवासी बीजोपुरा (लक्सर) और गुरमीत पुत्र पप्पू निवासी खानपुर थाना खानपुर को देररात गिरफ्तार कर लिया। उनका तीसरा साथी फरार हो गया।
बताया कि आरोपियों के पास से देशी तमंचा, दो कारतूस और 150 रुपये मिले हैं। पूछताछ में उन्होंने 28 अगस्त को सीधड़ू के नरेश से बाइक व मोबाइल लूट की घटना भी स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नरेश से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है। उसकी बाइक बबदमाशों के तीसरे फरार साथी के पास बताई जा रही है। एएसपी लक्सर राजन सिंह ने बताया कि आरोपियों पर लक्सर के अलावा कलियर, खानपुर में भी मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी, एसएसआई अभिनव शर्मा, दारोगा मनोज नौटियाल, यशवीर सिंह नेगी, सिपाही बलबीर सिंह, सुमन कुमार, अनिल कुमार, मनोज कुमार थे।


Exit mobile version