12/01/2023
फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से देनदार ने की मारपीट
हरिद्वार। किश्त मांगने पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की देनदार ने पिटाई कर दी। इस संबंध में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने देनदार के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के आर्यनगर निवासी अभिषेक शर्मा एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत हैं। उनका कार्य किश्त की रिकवरी करना है। आरोप है कि आठ तारीख को गंगोत्री आटो मोबाइक सराय रोड पर मोटरसाइकिल की किश्त लेने गया था लेकिन नवदीप मलिक, अंकुश मलिक, निकुल चौधरी ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर लाठी डंडों से उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि बीच-बचाव कर रहे उसके दोस्त अमित कुमार के साथ भी गाली-गलौज करते हुए जातिसूचक शब्द कहे गए। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।