फिल्टर प्लांट से हर दिन मिलेगा 10 लाख लीटर ज्यादा पानी

हल्द्वानी(आरएनएस)।  पेयजल आपूर्ति कर रहे फिल्टर प्लांट से जल्द ही दस लाख लीटर ज्यादा पानी मिलने लगेगा। फिल्टर प्लांट के सुधारीकरण को जल संस्थान के बनाए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। अब विभाग प्लांट के पंपसेट बदलने के साथ अन्य जरूरी सुधारीकरण कार्य शुरू करेगा। इसके पूरा होने पर प्लांट की क्षमता बढ़ने से पेयजल आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद है। गौला नदी के पानी को शीशमहल में मौजूद फिल्टर प्लांट में साफ कर जल संस्थान पेयजल आपूर्ति करता है। लंबे समय से यहां सुधारीकरण का काम न होने से इनकी क्षमता प्रभावित हो रही है। इस स्थिति में हर दिन विभाग को प्लांट से 32.5 एमएलडी पानी ही मिलता है। वहीं पानी में सिल्ट की मात्रा बढ़ने पर प्लांट कई घंटे बंद रहते हैं। इसके समाधान को जल संस्थान ने प्लांट में जरूरी सुधारीकरण का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा था। जिसे मंजूरी मिलने के साथ पहले चरण में विभाग को 27 लाख का बजट मिल गया है। इससे विभाग प्लांट में लगे पंपसेट और अन्य उपकरणों को बदला जाना है। जिससे प्लांट की क्षमता एक एमएलडी यानी दस लाख लीटर अतिरिक्त पेयजल देने की होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे हर दिन 33.5 एमएमडी पानी मिलने लगेगा। वहीं जरूरी उपकरणों को बदलने से पानी में सिल्ट ज्यादा होने पर प्लांट बंद होने से भी राहत मिलेगी।

हर दिन होती है 25 एमएलडी पानी की कमी:
हल्द्वानी के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हर दिन 95 एमएलडी पानी की मांग बनी रहती है। जल संस्थान फिल्टर प्लांट से 32.5 एमएलडी और ट्यूबवेल की मदद से 38 एमएलडी पानी आपूर्ति करता है। इस स्थिति में हर दिन 25.5 एमएलडी पानी की कमी बनी रहती है। अब इसमें कुछ कमी आने की उम्मीद है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!