
नैनीताल(आरएनएस)। कुमाऊं दौरे पर पहुंची फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने रविवार को स्वजनों के साथ नैनीताल पहुंची। उर्वशी रौतेला ने मां नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना की। जिसके बाद वह शहर के सैर सपाटे पर निकल पड़ी। तिब्बती बाजार में वह मोमो का स्वाद लेने से खुद को नहीं रोक सकी। बाजार में सैर व खरीदारी के बाद उन्होंने नैनी झील में नौकायन का आनंद उठाया। उर्वशी ने कहा कि नैनीताल उनका ननिहाल है। यहां उनकी मां का जन्म हुआ था। इसलिए उन्हें कुमाऊं से विशेष स्नेह है। नैनीताल से उनकी बचपन की यादें जुड़ी हुई है। पहले हर साल वह नैनीताल में अपनी छुट्टियां बिताती थी। झील में नौकायन, मालरोड की सैर, तिब्बती बाजार में फास्ट फूड खाना उनकी यादों में बसा हुआ है। कहा कि नैनीताल दुनिया के हसीन हिल स्टेशनों में सबसे खूबसूरत है। यहां से दिली लगाव उन्हें हमेशा खींच लाता है।
कहा सुंदरता में बेमिसाल नैनीताल फिल्मों की शूटिंग के लिए उम्दा जगह है। यहां कभी फिल्म की शूटिंग हुई तो वह काम के साथ यहां की शांत वादियों में घूमने का लुत्फ उठाने का मौका नहीं छोड़ेंगी। बताया कि अल्मोड़ा चितई गोलू मंदिर व कैंची धाम दर्शन के बाद वह नैनीताल पहुंची है। इस दौरान उनके प्रशंसकों की भी भीड़ उमड़ी रही।





